महराजगंजः कमीशन का खेल, एक ईओ को पांच जगह का चार्ज, सवालों के घेरे में जिले की प्रशासनिक व्यवस्था
जिले के पांच क्षेत्रों में एक ही ईओ की तैनाती को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था संदेह और सवालों में घिर गई है। 5 क्षेत्रों के लिये 1 ईओ के होने से कार्य-योजनाओं को कैसे गति मिलेगी, इस बात को लेकर जिले की जनता संशय में है और उनका मानना है कि इस तरह की नियुक्ति कमीशनखोरी के बूते पर ही संभव हो सकती।