DN Exclusive: देवरिया में मेडिकल कॉलेज गेट पर निजी एंबुलेंस की भरमार, जानिये इस गोरखधंधे के बारे में

देवरिया जिले के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज गेट पर प्राइवेट एंबुलेंस वाहनों का संचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 January 2024, 3:36 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने प्राइवेट एंबुलेंसों की भरमार बढ़ती जा रही है। प्राइवेट एंबुलेंसों के कारण गेट पर कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इस जाम के कारण इमरजेंसी में किसी मरीज का अस्पताल पहुंचना कठिन हो जाता है। दूसरी तरफ निजी एंबुलेंस चालक मरीजों को अपने जाल में फंसाकर मोटी कमाई और कमीशन काट कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार देवरिया मेडिकल कॉलेज गेट के सामने दर्जनों की संख्या में प्राइवेट एम्बुलेंसों का आये दिन जमावड़ा लगा रहता है।  

डाइनामाइट न्यूज़ टीम शुक्रवार की सुबह जब मेडिकल गेट के सामने पहुंची तो वहां दर्जनों की संख्या में प्राइवेट एबुलेंस की भरमार लगी हुई थी। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अंदर इमरजेंसी कक्ष के सामने प्राइवेट एंबुलेंसों और चालकों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है।

मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि निजी एम्बुलेंस के चालक मरीज के परिजनों को अपने जाल में फंसाकर शहर के अंदर छोटे-बड़े क्लीनिक एवं हॉस्पिटलों समेत गोरखपुर में तमाम बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में ले जाने का प्रलोभन देते हैं और उनसे मोटी उगाही करते है।

जानकारी के मुताबिक ये चालक सेटिंग करके मरीजों को ले जाकर जिन बाहरी अस्पतालों में भर्ती कराते हैं वे उन अस्पतालों से मोटा कमीशन और मरीजों से भारी भरकम रुपए ऐंठते है।
मरीजों के परिजनों ने यहां ये समस्याएं आए दिन देखने को मिलती हैं। सब कुछ जानने के बाद मेड़िकल कालेज प्रशासन द्वारा कोई ठोस एवं उचित कार्रवाई नहीं की जाती है। आरोपी है कि इस गोरखधंधे में मेडिकल कॉलेज के कुछ डॉक्टर, प्राइवेट चालकों, निजी अस्पताल व प्राइवेट मेडिकल केंद्रों की बड़ी मिली भगत होती है ताकि वे मरीजों के परिजनों से मोटी रकम कमा सकें।

Published : 
  • 12 January 2024, 3:36 PM IST

Related News

No related posts found.