भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा किसान डिग्री कॉलेज का खेल मैदान, पार्क के उद्घाटन से पहले ही खुल गया कमीशनखोरी का पोल

डीएन संवाददाता

महराजगंज के निचलौल में स्थित किसान डिग्री कॉलेज का खेल मैदान भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका है। इसमें लगे झूले अभी से टूटने लगे हैं और बाउण्ड्रीवाल में लगे लोहे के पाईप सड़ने लगे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा पार्क
भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा पार्क


महराजगंज: निचलौल में स्थित किसान डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में नगर पंचायत द्वारा 25 लाख की लागत से एक पार्क बनवाया जा रहा है। जिसमें उद्घाटन से पहले ही भ्रष्टाचार के दीमक लगने शुरू हो गयें। इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए दो झूले और अन्य उपकरण लगाए गए हैं। इसके साथ साथ लोगों को सेहत मंद रखने के लिए ओपन जिम भी बनाया गया है। हालांकि अभी इस पार्क का उद्घाटन नहीं हुआ हैं लेकिन कमीशनखोरी जबर्दस्त तरीके से की गयी है।

टूटने लगे झूले, पाइपों पर लगने लगा जंग
मानकों की अनदेखी कर बनाये गये इस पार्क में किस कदर कमीशनखोरी हुई है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। पार्क के बाउण्ड्रीवाल में लगे लोहे के पाईप अभी से जंग खाकर सड़ने लगें हैं और बच्चों के लिए लगा झूला भी बीच से टूट गया है। इसे लेकर नगर में चचाओं का बाजार बेहद गर्म हैं।

भ्रष्टाचार पर खुलकर बोले नगर निवासी
निचलौल के स्थानीय नगर निवासियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पार्क के नाम पर नगर पंचायत प्रशासन और ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार किया हैं। पार्क में जमकर मानकों की अनदेखी की गयी हैं।










संबंधित समाचार