शफीक हत्याकांड में ऐतिहासिक फैसला: बीवी को अंतिम सांस तक जेल में रहना पड़ेगा, 11 साल की बेटी ने मां को दिलवाई सजा
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के बेगपुर इलाके में तीन साल पहले शफीक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी जूली सहित पांच दोषियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत का यह फैसला शफीक की 11 वर्षीय बेटी शिफा के बयान पर आधारित था, जिसने हत्या की सच्चाई उजागर की। शराब के नशे में झगड़े के बाद जूली ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और शव को दो दिन तक घर में छुपाए रखा। अदालत ने जूली और अन्य दोषियों को आजीवन कारावास और जुर्माना भी लगाया, जो शफीक के बच्चों को दिया जाएगा।