

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला असंद्रा कोतवाली क्षेत्र का है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छह साल बाद मिली लापता नाबालिग
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला असंद्रा कोतवाली क्षेत्र का है। असंद्रा कोतवाली क्षेत्र से छह वर्ष पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब हुई नाबालिग लड़की को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, वर्ष 2019 में गायब हुई इस लड़की का मामला काफी चर्चित रहा था, जिसमें अब तक तीन लोग जेल जा चुके हैं। पुलिस जांच के बाद पता चला है कि अब लड़की शादीशुदा है और एक बच्चे की मां भी बन चुकी है। घटना वर्ष 2019 की है, जब असंद्रा क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई थी। उसके पिता ने रामसनेही घाट के सोहिलपुर गांव के शिवा यादव पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी और जांच के दौरान सोहिलपुर निवासी राम अचल (Ram Achal, resident Sohilpur) और चेतराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ समय बाद आरोपी किशोर अपराधी शिवा यादव ने कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं लगा।
कई वर्षों तक यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा, लेकिन इंस्पेक्टर असंद्रा आलोक मणि त्रिपाठी (Inspector Asandra Alok Mani Tripathi) को इस केस से जुड़ी एक पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद टीम सक्रिय हो गई। बुधवार को लड़की को बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र (Jahangirabad Police Station Area) के मोहल्ला जाटियान से बरामद किया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि लड़की ने कपिल कुमार नाम के युवक से शादी कर ली है और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम कार्तिक बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने लड़की को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी कर ली है, जहां उसका बयान दर्ज किया जाएगा। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से परिवार में खुशियों का माहौल है। पुलिस के कामों की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। अब आगे की कार्रवाई का सभी को इंतजार है।