‘मोंथा’ का कहर: आंध्र प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू, पेड़ उखड़े, बिजली ठप; उड़ानें और ट्रेनें रद्द
चक्रवात ‘मोंथा’ ने बुधवार तड़के आंध्र प्रदेश और यानम तट को पार करते हुए तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई। 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं और तेज बारिश से पेड़ उखड़ गए, बिजली आपूर्ति ठप हो गई और हवाई व रेल सेवाएं बाधित रहीं। तूफान के चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने सात जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया है, वहीं ओडिशा में भी अलर्ट जारी कर हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।