Tech News: WhatsApp ने लॉन्च किया नया Scam Alert, जानें कैसे काम करता है ये नया फिचर

WhatsApp ने यूज़र्स को स्कैम ग्रुप्स से बचाने के लिए नया Scam Alert फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर तब एक्टिव होता है जब कोई यूज़र किसी अनजान ग्रुप में जोड़ा जाता है। इसके साथ ही Meta ने स्कैम अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत में 98 लाख अकाउंट्स को बैन किया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 13 August 2025, 9:06 AM IST
google-preferred

New Delhi: WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और स्कैम-फ्री बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है। इसी दिशा में अब कंपनी ने एक नया Scam Alert फीचर पेश किया है, जो खासतौर पर ग्रुप चैट्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस फीचर का उद्देश्य यूज़र्स को ऐसे संदिग्ध और अनचाहे ग्रुप्स से बचाना है, जो स्कैमिंग का ज़रिया बनते जा रहे हैं।

कैसे काम करता है नया Scam Alert फीचर?

जब किसी यूज़र को ऐसे WhatsApp ग्रुप में जोड़ा जाता है, जहां से उसे जोड़ने वाला व्यक्ति उसके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं होता, तो WhatsApp एक चेतावनी अलर्ट भेजता है। इस अलर्ट में उस ग्रुप से जुड़ी अहम जानकारियां शामिल होती हैं:-

  • ग्रुप में कितने सदस्य हैं
  • क्या यूज़र के कॉन्टैक्ट में से कोई सदस्य ग्रुप में मौजूद है
  • ग्रुप कब बनाया गया था
  • यह जानकारी यूज़र को यह तय करने में मदद करती है कि वह ग्रुप सुरक्षित है या स्कैम का हिस्सा हो सकता है।

बिना चैट खोले ग्रुप छोड़ने की सुविधा

अगर किसी यूज़र को अलर्ट मिलने के बाद ग्रुप संदिग्ध लगता है, तो वह बिना चैट खोले ही “Leave Group” विकल्प चुन सकता है। यह एक सुरक्षित तरीका है, जिससे यूज़र किसी भी फर्जी ग्रुप से दूरी बना सकता है। हालांकि, जो यूज़र ग्रुप को वैध समझते हैं, वे चाहें तो चैट खोलकर उसमें बातचीत कर सकते हैं।

स्कैमिंग के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंता

बीते कुछ महीनों में WhatsApp ग्रुप्स के ज़रिए इन्वेस्टमेंट स्कैम और अन्य प्रकार की धोखाधड़ी के मामलों में तेजी आई है। स्कैमर्स पहले लोगों को ग्रुप्स में जोड़ते हैं, विश्वास बनाते हैं और फिर उन्हें फर्जी ऐप्स डाउनलोड करवाकर पैसे की ठगी करते हैं। इस कारण यह नया अलर्ट फीचर बेहद ज़रूरी माना जा रहा है।

जल्द आएगा Direct Message अलर्ट फीचर

WhatsApp ग्रुप्स के अलावा, अब व्यक्तिगत चैट्स में भी सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी है। कंपनी एक नए Direct Message Scam Alert फीचर पर काम कर रही है, जो यूज़र्स को किसी अनजान नंबर से आए संदिग्ध मैसेज के बारे में चेतावनी देगा। यह फीचर अभी विकास के चरण में है।

Meta की बड़ी कार्रवाई

WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta लगातार स्कैम और दुरुपयोग से जुड़े अकाउंट्स पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। जून 2025 की कंप्लायंस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 98 लाख से अधिक WhatsApp अकाउंट्स को बैन किया गया है। ये अकाउंट्स नियम उल्लंघन, अफवाह फैलाने और स्कैमिंग में लिप्त पाए गए थे।

Meta का कहना है कि WhatsApp पर तीन-स्तरीय एब्यूज डिटेक्शन सिस्टम लागू है, जो अकाउंट क्रिएशन, मैसेज भेजने और यूज़र फीडबैक के आधार पर स्कैनिंग करता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 9:06 AM IST