

Samsung जल्द ही अपना पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold 29 सितंबर को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर सकता है। इसमें सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और G-स्टाइल फोल्डेबल डिस्प्ले जैसे हाई-एंड फीचर्स होंगे।
Samsung Galaxy Z TriFold जल्द होगा लॉन्च (Img: X)
New Delhi: साउथ कोरियाई की दिग्गज टेक कंपनी Samsung अपने बेहतीन स्मार्टफोन्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है। सैमसन के कई युजर्स हैं, जिनकी जरूरतों का ख्याल रखते हुए कंपनी अक्सर कई डिवाइस लॉन्च किए हैं। ऐसे में अब कंपनी अपने पहले ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z TriFold नाम से लॉन्च हो सकता है। इस साल की शुरुआत में आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट में कंपनी ने इस डिवाइस का एक टीजर भी जारी किया था, जिसने इस स्मार्टफोन को लेकर युजर्स के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है।
टिप्स्टर Ice Universe ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर जानकारी दी है कि Samsung Galaxy Z TriFold 29 सितंबर को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही Samsung अपने XR हेडसेट और नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट वाले स्मार्ट ग्लास भी पेश कर सकता है। यह फोन फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में नए इनोवेशन के साथ बाजार में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
इस स्मार्टफोन में Samsung सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल कर सकता है, जो पारंपरिक लिथियम-आयन बैटरियों से बेहतर मानी जाती है। इस बैटरी में ग्रेफाइट एनोड की जगह सिलिकॉन का उपयोग होता है, जिससे समान आकार में अधिक एनर्जी डेंसिटी और बेहतर पावर स्टोरेज मिलती है। साथ ही, इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो तेज़ और ऊर्जा-कुशल परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेगा।
This might be our first look at the upcoming Samsung Galaxy Z TriFold device! 😱
New One UI 8 animations have leaked from @TechHighest that show how the TriFold closes. 😱
Panels fold left to right, stacking over each other. 👀pic.twitter.com/gfbUNKByar
— Brian MacDuff (@itstheBMAC) September 2, 2025
Samsung Galaxy Z TriFold में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिल सकती है। इसका डिस्प्ले पूरी तरह खुलने पर 9.96 इंच और फोल्ड होने पर 6.54 इंच का होगा। इस स्मार्टफोन में अंदर की ओर मुड़ने वाला G-स्टाइल डिज़ाइन होगा, जो फोल्डेबल फोन की मजबूती और उपयोगिता दोनों बढ़ाएगा। फोन एंड्रॉइड 8 पर आधारित One UI 16 पर काम करेगा।
Samsung के इस नए मॉडल को Huawei के Huawei Mate XT अल्टीमेट डिज़ाइन और आगामी Huawei Mate XTs से कड़ी टक्कर मिल सकती है। Huawei Mate XTs चीन में 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसे कई स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। Huawei ने इसके लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है।
Samsung Galaxy Z TriFold को शुरुआत में केवल दक्षिण कोरिया और चीन में ही बेचा जा सकता है। कंपनी इसका उत्पादन सीमित मात्रा में करेगी, जिससे यह फोन सीमित संख्या में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत लगभग 3,000 से 3,500 अमेरिकी डॉलर के बीच हो सकती है, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट का फोन बनाती है।