Galaxy Z Fold 7: Samsung ला रहा है ट्राई-फोल्ड मोबाइल, फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे आप, जानें डिटेल्स
Samsung जल्द ही अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z Trifold लॉन्च करने वाला है, जिसकी तैयारी अक्टूबर 2025 के लिए बताई जा रही है। One UI 8 के बीटा कोड में मिले ‘sm8750’ रेफरेंस से कन्फर्म हुआ है कि इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। फोन में G-टाइप डिजाइन, 9.96 इंच की बड़ी डिस्प्ले, और ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। यह डिवाइस Android 16 और One UI 8 पर चलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी सिर्फ 3 लाख यूनिट्स बनाई जाएंगी और यह शुरुआत में सिर्फ साउथ कोरिया और चीन में ही मिलेगा।