

Samsung जल्द ही अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z Trifold लॉन्च करने वाला है, जिसकी तैयारी अक्टूबर 2025 के लिए बताई जा रही है। One UI 8 के बीटा कोड में मिले ‘sm8750’ रेफरेंस से कन्फर्म हुआ है कि इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। फोन में G-टाइप डिजाइन, 9.96 इंच की बड़ी डिस्प्ले, और ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। यह डिवाइस Android 16 और One UI 8 पर चलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी सिर्फ 3 लाख यूनिट्स बनाई जाएंगी और यह शुरुआत में सिर्फ साउथ कोरिया और चीन में ही मिलेगा।
Galaxy Z Trifold स्मार्ट फोन
New Delhi: सैमसंग ने हाल ही में अपनी सातवीं जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स – Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने पहले ट्राई-फोल्ड डिवाइस की तैयारी कर रही है, जिसे Samsung Galaxy Z Trifold या Galaxy G Fold नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया इनोवेटिव डिवाइस अक्टूबर 2025 में लॉन्च हो सकता है।
Samsung के इस अपकमिंग ट्राई-फोल्ड फोन को लेकर सबसे बड़ा खुलासा One UI 8 के इंटरनल बीटा कोड में किया गया है। Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए APK टीयरडाउन में 'siop_q7mq_sm8750' नाम की एक स्ट्रिंग पाई गई है। इसमें 'q7mq' को Galaxy Z Trifold का कोडनेम माना जा रहा है, जबकि 'sm8750' चिपसेट को लेकर है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को दर्शाता है, जो इस समय कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइसेज में इस्तेमाल हो रहा है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Snapdragon 8 Elite वही चिपसेट है, जो Galaxy S25 सीरीज और Galaxy Z Fold 7 जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया गया है। इसका मतलब यह है कि Galaxy Z Trifold भी एक अल्ट्रा-प्रीमियम डिवाइस होगा, जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस और AI-सपोर्टेड फीचर्स की उम्मीद की जा सकती है।
पिछले कुछ लीक्स की मानें तो Galaxy Z Trifold में G-टाइप डिजाइन होगा, जिसमें इनवर्ड-फोल्डिंग हिन्जेस दिए जाएंगे। यह फोन ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डिंग मेकैनिज्म के साथ आएगा, जिससे डिवाइस को टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोल्डेड स्टेट में इसका डिस्प्ले लगभग 6.54 इंच का हो सकता है, जबकि अनफोल्ड करने पर यह 9.96 इंच का विशाल स्क्रीन ऑफर करेगा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जो Galaxy Z Fold 7 के कैमरा सिस्टम जैसा हो सकता है। साथ ही, डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जा सकती है, जो ज्यादा बैटरी बैकअप और कम वज़न सुनिश्चित करेगी।
Samsung Galaxy Z Trifold Android 16 पर आधारित One UI 8 के साथ लॉन्च हो सकता है। यह सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को और भी पर्सनलाइज्ड और मल्टी-टास्किंग फ्रेंडली बना सकता है, खासकर बड़ी स्क्रीन पर।
हालांकि, यह फोन सभी मार्केट्स में उपलब्ध नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इस फोन की केवल 3 लाख यूनिट्स या उससे कम बनाएगी। यह डिवाइस शुरू में सिर्फ साउथ कोरिया और चीन जैसे चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध हो सकता है।
Samsung मोबाइल चीफ TM Roh पहले ही कंफर्म कर चुके हैं कि कंपनी इस साल के अंत तक ट्राई-फोल्ड डिवाइस लाने की तैयारी में है। मौजूदा अफवाहों के अनुसार, Galaxy Z Trifold को अक्टूबर 2025 में एक हाई प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।