Samsung Unpacked Event 2025: 4 सितंबर को लॉन्च होंगे Galaxy S25 FE और Tab S11 सीरीज, जानें फीचर्स और कीमत

सैमसंग ने Apple से पहले बड़ा सरप्राइज देने का ऐलान किया है। कंपनी 4 सितंबर 2025 को अपना वर्चुअल अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगी। इसमें Galaxy S25 FE और Galaxy Tab S11 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है। जानें इनके संभावित फीचर्स, कीमत और लॉन्च डिटेल्स।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 28 August 2025, 9:35 AM IST
google-preferred

New Delhi: स्मार्टफोन और टैबलेट मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए सैमसंग (Samsung) ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। कंपनी Apple के लॉन्च से पहले अपना Samsung Unpacked Event 2025 आयोजित करने जा रही है। यह इवेंट 4 सितंबर को होगा, जबकि Apple का लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होना तय है। ऐसे में टेक की दुनिया में अब सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।

कब और कहां देखें इवेंट?

सैमसंग का यह वर्चुअल लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि कौन से डिवाइस लॉन्च होंगे, लेकिन लीक रिपोर्ट्स और टेक जगत की चर्चा के मुताबिक Samsung Galaxy S25 FE और Galaxy Tab S11 Series का ऐलान पक्का माना जा रहा है।

दमदार स्मार्टफोन

इस फोन को Galaxy S24 FE का अपग्रेड कहा जा रहा है। इसमें 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Exynos 2400e या फिर MediaTek Dimensity 9400 दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 FE

सैमसंग का अपग्रेड फोन (Img: Google)

बैटरी की बात करें तो इसमें 4,700mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है। कीमत की बात करें तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 55,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है।

प्रोफेशनल्स के लिए परफेक्ट

सैमसंग का टैबलेट लाइनअप भी इस बार और मजबूत होने वाला है। Galaxy Tab S11 में 11 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। इसमें Dimensity 9400 प्रोसेसर और 8,400mAh बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रियर में 13MP और फ्रंट में 12MP का कैमरा होगा।

Galaxy Tab S11 Series

सैमसंग का टैबलेट (Img: Google)

वहीं Galaxy Tab S11 Ultra में बड़ा 14.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 11,600mAh की बैटरी होगी। बाकी के फीचर्स S11 जैसे ही रहने की संभावना है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 75,000 रुपये से ऊपर रहने की उम्मीद है।

Apple से सीधा मुकाबला

सैमसंग का यह कदम साफ करता है कि कंपनी सीधे Apple को टक्कर देने की तैयारी में है। Apple का इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है और उसमें iPhone 17 Series के साथ अन्य प्रोडक्ट्स के लॉन्च की उम्मीद है। ऐसे में Galaxy S25 FE और Tab S11 सीरीज, iPhone और iPad के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 August 2025, 9:35 AM IST