Tech News: चीन बॉर्डर पर लगाने जा रहा है रोबोटिक सुरक्षा, जल्द शुरू होगी हाई-टेक तैनाती

चीन वियतनाम सीमा पर ह्यूमनॉयड रोबोट का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। UBTech Robotics को 330 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। Walker S2 रोबोट पर्यटकों को गाइड करने, भीड़ नियंत्रण और बॉर्डर मैनेजमेंट में मदद करेंगे। जानें इसकी खासियतें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 28 November 2025, 3:52 PM IST
google-preferred

New Delhi: चीन अब अपनी सीमा प्रबंधन व्यवस्था में तकनीक का नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। देश अपनी बॉर्डर पर भीड़ नियंत्रण, गाइडेंस और लॉजिस्टिक्स संभालने के लिए ह्यूमनॉयड रोबोट तैनात करने की तैयारी कर चुका है। इसका पहला ट्रायल वियतनाम के साथ लगती सीमा पर होने वाला है। चीन लंबे समय से पब्लिक सर्विस और बॉर्डर मैनेजमेंट में एडवांस्ड रोबोटिक्स का इस्तेमाल बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी योजना के तहत UBTech Robotics को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

UBTech सप्लाई करेगा स्मार्ट रोबोट

UBTech Robotics को चीन सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 330 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। ट्रायल के दौरान कंपनी अपने अत्याधुनिक Walker S2 ह्यूमनॉयड रोबोट तैनात करेगी। ये रोबोट पूरी तरह से ऑटोमैटिक सिस्टम पर काम करते हैं और लंबे समय तक बिना रुकावट ऑपरेट कर सकते हैं क्योंकि इनमें स्वचालित बैटरी स्वैपिंग की सुविधा दी गई है। रोबोट खुद ही तीन मिनट में बैटरी बदल सकते हैं।

ट्रायल में इन रोबोट्स की प्रैक्टिकलिटी, असल परिस्थितियों में काम करने की क्षमता और पर्यटकों व यात्रियों को गाइड करने की दक्षता का परीक्षण किया जाएगा। UBTech अगले महीने से इन रोबोट्स की डिलीवरी शुरू कर देगा।

Walker S2 की खासियत

इस साल जुलाई में लॉन्च हुए Walker S2 को इंसानों जैसी गतिविधियाँ करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी लंबाई 1.76 मीटर है, और इसके शरीर में 52 फ्लेक्सिबल ज्वाइंट्स दिए गए हैं, जो इसे प्राकृतिक मूवमेंट का एहसास कराते हैं।

Tech News: ChatGPT का नया ग्रुप चैट फीचर, क्या WhatsApp जैसे ऐप्स को देगा टक्कर?

इसके प्रमुख फीचर्स

  • खुद की बैटरी को 3 मिनट में ऑटो-स्वैप करने की क्षमता
  • 15 किलो तक वजन उठाने में सक्षम
  • 7 km/h की स्पीड से चल सकता है
  • भारी सामान उठाकर भी बैलेंस बनाए रखने में सक्षम
  • आंखों की जगह दो हाई-रेजोल्यूशन AI कैमरे
  • एआई-बेस्ड मशीन ब्रेन, जो खुद फैसले ले सकता है

फ्लेक्सिबल आर्म्स और मल्टी-ज्वाइंट स्ट्रक्चर की वजह से यह रोबोट बारीक काम भी कर सकता है, जैसे दस्तावेज पकड़ना, निर्देश देना, पर्यटकों को सुरक्षित रास्ते बताना और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देना।

बॉर्डर पर क्या काम करेंगे ये रोबोट?

चीन की योजना इन रोबोट्स को बॉर्डर पर कई तरह की सेवाओं के लिए इस्तेमाल करने की है—

  • पर्यटकों और यात्रियों को गाइडेंस देना
  • सामान ढोने में मदद
  • भीड़ नियंत्रण
  • दैनिक ड्यूटी मैनेजमेंट
  • सुरक्षा कर्मियों को सपोर्ट

ह्यूमनॉयड रोबोट्स का उपयोग चीन की सीमा पर तकनीकी आधुनिकीकरण के नए चरण की शुरुआत माना जा रहा है।

Tech News: सर्दियों में गैस गीजर इस्तेमाल करें सुरक्षित तरीके से, जानें 5 जरूरी सेफ्टी टिप्स

चीन का बड़ा लक्ष्य: बॉर्डर मैनेजमेंट का फ्यूचर मॉडल

चीन लगातार पब्लिक सर्विस में एडवांस्ड रोबोटिक्स और एआई का उपयोग बढ़ा रहा है। यह प्रोजेक्ट सफल होने पर देश भविष्य में बड़े पैमाने पर रोबोट तैनाती की ओर बढ़ सकता है। एनालिस्ट्स मानते हैं कि यह ट्रायल वैश्विक सुरक्षा तकनीक के क्षेत्र में भी नया उदाहरण पेश करेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 November 2025, 3:52 PM IST

Related News

No related posts found.