ब्लैक फ्राइडे में सस्ता हुआ Galaxy S25 Ultra, अब सिर्फ इतने रुपये में खरीदें फ्लैगशिप फोन

Flipkart Black Friday Sale में Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर 24,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह फोन मूल रूप से 1,29,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन सेल में 20,000 रुपये की कीमत कटौती के बाद इसे 1,09,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 November 2025, 8:01 PM IST
google-preferred

New Delhi: Flipkart पर शुरू हुई Black Friday Sale टेक लवर्स के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आई है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। वहीं फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए यह सेल बेहद खास है क्योंकि Samsung Galaxy S25 Ultra को इस दौरान बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस प्रीमियम फोन पर फ्लिपकार्ट 24,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। जिसमें प्राइस कट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra: कीमत में भारी कटौती

सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Galaxy S25 Ultra को 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था। कंपनी का यह फोन डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में टॉप-क्लास फीचर्स के साथ आता है। ब्लैक फ्राइडे सेल में फ्लिपकार्ट ने इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये घटाकर 1,09,999 रुपये कर दी है। इसके साथ ही SBI और Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस तरह फोन को ग्राहक 1,05,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो एक्सचेंज वैल्यू के आधार पर कीमत और भी कम हो सकती है। एक्सचेंज बोनस फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra कंपनी की Ultra सीरीज का टॉप मॉडल है और इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका डिस्प्ले, कैमरा और हाई-एंड परफॉर्मेंस है। इस फोन में 6.9-इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले गेमिंग, स्ट्रीमिंग और मल्टीमीडिया उपयोग के लिए शानदार अनुभव प्रदान करता है। Galaxy S25 Ultra में नवीनतम Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट बेहद स्मूथ, फास्ट और पॉवरफुल परफॉर्मेंस देता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो लंबा बैकअप देने में सक्षम है। बैटरी लाइफ पूरे दिन का परफॉर्मेंस आसानी से देती है।

Galaxy S25 Ultra का कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट है। 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 50MP 5x ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो कैमरा, 10MP का 3x टेलीफोटो शूटर, फोटो क्वालिटी, लो-लाइट शूटिंग और वीडियो स्टेबिलाइज़ेशन में यह फोन अपने सेगमेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस देता है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग की Ultra सीरीज की तरह S25 Ultra में भी S-Pen सपोर्ट मिलता है, जो नोट्स बनाने, ग्राफिक डिजाइन और एडिटिंग के लिए उपयोगी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 November 2025, 8:01 PM IST