

BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राहकों को खास तोहफा देते हुए सिर्फ 1 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS वाला ऑफर लॉन्च किया है। यह फ्रीडम ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक नए सिम ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा। इस रणनीति के पीछे कंपनी का मकसद ARPU बढ़ाना और नए ग्राहकों को जोड़ना है।
स्वतंत्रता दिवस पर BSNL का धमाका
New Delhi: सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्राहकों के लिए एक बेहद किफायती और आकर्षक योजना पेश की है। इस योजना के तहत ग्राहक सिर्फ 1 रुपये खर्च करके 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS प्रतिदिन का लाभ उठा सकते हैं।
यह योजना खासतौर पर नए BSNL ग्राहकों के लिए है और इसका उद्देश्य कंपनी के अपग्रेड किए गए नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।
BSNL का ‘फ्रीडम ऑफर’
इस ऑफर की जानकारी BSNL ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट के ज़रिए दी है। इस योजना को "सच्ची डिजिटल आज़ादी" का नाम दिया गया है। जो ग्राहक 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच नया BSNL सिम कार्ड लेते हैं, वे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना में शामिल हैं:
सभी सर्किलों में लागू
BSNL का यह ऑफर देश के सभी सर्किलों में लागू किया गया है और ग्राहक किसी भी अधिकृत BSNL केंद्र से 1 रुपये में नया सिम कार्ड लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और पहली बार कनेक्शन लेने वालों के लिए उपलब्ध है।
गिरते यूज़र बेस के बीच BSNL की नई रणनीति
TRAI की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, BSNL और Vi जैसे ऑपरेटरों से लाखों ग्राहक Airtel और Jio की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। गिरते यूजर बेस के चलते BSNL ने अब इस प्रकार की आक्रामक रणनीति अपनाई है ताकि वह बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी फिर से मजबूत कर सके।
सरकार की ओर से BSNL को निर्देश दिए गए हैं कि कंपनी ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने के लिए टैरिफ न बढ़ाए, बल्कि नई योजनाओं और बेहतर सेवा के ज़रिए उपयोगकर्ताओं को जोड़े।
ARPU बढ़ाने की कोशिश
सरकार हर महीने BSNL की कार्यप्रणाली और सुधार की समीक्षा कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑफर जैसे कदमों से कंपनी का उद्देश्य कम लागत में उच्च सेवा देकर यूज़र्स को बनाए रखना है।
Airtel की नई पेशकश से मुकाबला
इस बीच Airtel ने भी हाल ही में अपना 399 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है। इसमें 28 दिन की वैधता के साथ रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें JioCinema या Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिससे OTT उपयोगकर्ताओं को भी लाभ मिलेगा।
No related posts found.