OTT प्रेमियों के लिए खुशखबरी: एयरटेल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, जियो को दी सीधी टक्कर

एयरटेल ने अपने यूज़र्स के लिए ₹399 का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो पुराने प्लान से सिर्फ ₹1 महंगा है लेकिन 14GB अतिरिक्त डेटा के साथ आता है। जानिए इस प्लान के फायदे और जियो के मुकाबले कितनी है इसकी ताकत।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 August 2025, 8:45 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत की अग्रणी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो किफ़ायती दामों पर बेहतरीन डेटा लाभ प्रदान करता है। यह नया प्लान ₹399 में उपलब्ध है और इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS जैसे लाभ शामिल हैं।

केवल ₹1 में 14GB अतिरिक्त डेटा

यह प्लान एयरटेल के पुराने ₹398 वाले रिचार्ज का अपग्रेडेड वर्ज़न है। पुराने प्लान में जहाँ प्रतिदिन केवल 2GB डेटा मिलता था, वहीं नए ₹399 वाले प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है। इस तरह, यूज़र्स को पूरे 28 दिनों में कुल 14GB अतिरिक्त डेटा मिल रहा है - और वह भी केवल ₹1 अतिरिक्त खर्च पर। यह ऑफर उन यूज़र्स के लिए बेहद फायदेमंद है जो OTT प्लेटफॉर्म या ऑनलाइन गेमिंग पर ज़्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं।

ओटीटी प्रेमियों के लिए बोनस

इस प्लान में 28 दिनों का जियो हॉटस्टार का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जो ओटीटी कंटेंट देखने वालों को अतिरिक्त लाभ भी देगा। इस तरह यूज़र्स को न सिर्फ़ बेहतर डेटा मिल रहा है, बल्कि वे मनोरंजन का भी भरपूर आनंद ले पा रहे हैं।

जियो को सीधी चुनौती

एयरटेल के इस कदम को जियो से सीधी टक्कर माना जा रहा है। जियो अपने ₹223 वाले प्लान में 28 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन देता है। इसके अलावा जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसी सेवाएँ भी मुफ़्त मिलती हैं। हालाँकि, यह प्लान सिर्फ़ जियो फ़ोन यूज़र्स के लिए ही है, जबकि एयरटेल का ₹399 वाला प्लान सभी सर्किल और स्मार्टफ़ोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

ट्राई की रिपोर्ट में एयरटेल आगे

ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल का यूज़र बेस तेज़ी से बढ़ रहा है। कंपनी के ग्राहकों की संख्या अब 36 करोड़ को पार कर गई है। दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया (Vi) और बीएसएनएल जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां लगातार ग्राहक खो रही हैं। मई में, Vi ने 2.74 लाख और बीएसएनएल ने 1.35 लाख उपयोगकर्ता खो दिए।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 August 2025, 8:45 AM IST