भूकंप से पहले चेतावनी देगा Android का यह खास छिपा फीचर, तुरंत ऐसे करें एक्टिवेट

एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में अब भूकंप आने से पहले अलर्ट देने वाला फीचर शामिल है, जो एक्सेलेरोमीटर सेंसर की मदद से झटकों का पता लगाता है। यह सुविधा भारत में जुलाई 2025 से शुरू हुई है और यूजर्स को समय रहते सतर्क करने के लिए नोटिफिकेशन भेजता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 September 2025, 1:15 PM IST
google-preferred

New Delhi: भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं न तो रोकी जा सकती हैं और न ही इनके समय का ठीक-ठीक अनुमान लगाया जा सकता है। ये अचानक आती हैं और कई बार जीवन और संपत्ति पर भारी असर छोड़ जाती हैं। हालांकि, अगर समय रहते चेतावनी मिल जाए, तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसी दिशा में Google ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जो भूकंप आने से पहले यूजर्स को अलर्ट करता है।

अब भूकंपों लगेगा पता

गूगल ने यह Earthquake Alert System सबसे पहले 2020 में शुरू किया था। तब से अब तक, यह सिस्टम दुनियाभर में 2,000 से अधिक भूकंपों का पता लगा चुका है। खासतौर पर 2023 में फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के दौरान, इस फीचर ने करीब 25 लाख लोगों को समय रहते चेतावनी भेजी थी। भारत में यह फीचर जुलाई 2025 से सक्रिय किया गया है, जिससे करोड़ों भारतीय यूज़र्स को इसका लाभ मिल सकता है।

कैसे काम करता है यह अलर्ट सिस्टम?

यह सिस्टम आपके फोन में मौजूद Accelerometer Sensor पर काम करता है। आमतौर पर यह सेंसर फोन को घुमाने, स्टेप्स गिनने या स्क्रीन ओरिएंटेशन बदलने के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन गूगल ने इस सेंसर को एक मिनी सीस्मोमीटर की तरह इस्तेमाल करना शुरू किया है, जो धरती की हलचलों और झटकों को पहचान सकता है।

जब कई स्मार्टफोन एक साथ भूकंप जैसे झटके महसूस करते हैं, तो ये सभी फोन अपनी लोकेशन और वाइब्रेशन डेटा गूगल के सर्वर को भेजते हैं। अगर किसी क्षेत्र से ऐसे हजारों सिग्नल आते हैं, तो गूगल यह पहचानता है कि वास्तव में भूकंप आया है और उस क्षेत्र में मौजूद सभी एंड्रॉइड डिवाइसेज पर तुरंत अलर्ट नोटिफिकेशन भेजता है।

स्मार्टफोन पर आएगा भूकंप का अलर्ट (Img: Internet)

तीव्रता के अनुसार अलग-अलग अलर्ट

अगर भूकंप की तीव्रता 4.5 या उससे अधिक होती है, तो गूगल साधारण चेतावनी नोटिफिकेशन भेजता है। लेकिन अगर तीव्रता ज़्यादा है और जान-माल को नुकसान की संभावना है, तो गूगल यूजर को एक्शन अलर्ट भेजता है, जिसमें "सिर ढकें", "बाहर निकलें" या "सुरक्षित स्थान पर जाएं" जैसे निर्देश दिए जाते हैं।

भूकंप अलर्ट फीचर को ऐसे करें एक्टिवेट

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन हो सकता है, लेकिन अगर यह बंद है तो इसे मैनुअली भी सक्रिय किया जा सकता है।

  • फोन की Settings में जाएं
  • Safety & Emergency (सुरक्षा और आपातकालीन) सेक्शन खोलें
  • वहाँ Earthquake Alerts (भूकंप अलर्ट) विकल्प को खोजें
  • टॉगल को On कर दें
  • ध्यान रखें कि यह फीचर तभी काम करता है जब आपके फोन में Location और Internet Access चालू हो।

भूकंप को रोकना संभव नहीं, लेकिन तकनीक की मदद से उसकी पहचान और समय रहते चेतावनी अब हकीकत बन चुकी है। अगर आप एंड्रॉइड फोन यूज करते हैं, तो यह फीचर आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

Location :