जोमैटो के डिलिवरी ब्वॉय की हत्या

मुंबई के उपनगर पवई में मंगलवार देर रात जोमैटो के एक डिलिवरी ब्वॉय से मामूली विवाद के बाद एक फल विक्रेता ने कथित तौर पर उसकी पर हत्या कर दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2020, 3:05 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई के उपनगर पवई में मंगलवार देर रात जोमैटो के एक डिलिवरी ब्वॉय से मामूली विवाद के बाद एक फल विक्रेता ने कथित तौर पर उसकी पर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि फल विक्रेता सचिन दिनेश सिंह (20) और उसके साथी जितेन्द्र हरिराम (32) को घटना के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- जोमैटो से काठी रोल ऑर्डर करना छात्र को पड़ा महंगा, अकाउंट से उड़े इतने पैसें की अटक गई सांसे

पुलिस उपायुक्त (जोन-10) अंकित गोयल ने बताया कि पवई के एक होटल के बाहर सचिन का फल का ठेला लगाने को लेकर मंगलवार रात साढे बारह बजे डिलिवरी ब्वॉय अमोल भास्कर सूरतकर (30) से झगड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि सिंह ने गुस्से में आकर सूरतकर को कथितरूप से चाकू मार दिया। इससे सूरतकर के हृदय और पेट में गंभीर चोट आईं। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी सिंह ने घटना के बाद फरार होकर उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक स्थान जाने का प्रयास किया लेकिन उसे कुर्ला स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: बेटे ने कि शराबी पिता की हत्या

बाद में उसके साथी को भी पकड़ लिया गया। मारा गया युवक पवई के इंदिरा नगर इलाके का रहने वाला था और ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो मे काम करता था।

उन्होंने बताया कि उनके बीच ठेला खड़ा करने के स्थान को ले कर पहले भी कई बार बहस हो चुकी थी। (भाषा)