Uttar Pradesh: जोमैटो से काठी रोल ऑर्डर करना छात्र को पड़ा महंगा, अकाउंट से उड़े इतने पैसें की अटक गई सांसे

गाजियाबाद में इंजीनियरिंग के छात्र को जोमैटो पर काठी रोल और एक रुमाली रोटी ऑर्डर करना काफी महंगा पड़ा है। जहां उसे एक काठी रोल की कीमत इतनी देनी पड़ी की उसमें किसी की एक साल की फीस भरी जा सकती थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2019, 11:34 AM IST
google-preferred

गाजियाबादः यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को जोमेटो से खाना ऑर्डर करना काफी महंगा पड़ा है। जहां उसे एक काठी रोल और रुमाली रोटी की कीमत इतनी पड़ी की वो सोच भी नहीं सकता। 

यह भी पढ़ेंः प्रशासनिक नादानी से जितेन्द्र यादव हत्याकांड में बढ़ा बवाल, लाश सड़क पर रख चक्का जाम, उग्र प्रदर्शन, एसपी मौके से लापता

गाजियाबाद में रामप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले सिद्दार्थ इंजीनियरिंग के पहली वर्ष का छात्र हैं। रविवार को जब उसने जोमैटो पर काठी रोल और एक रुमाली रोटी आर्डर की तो उसे उसकी कीमत 91 हजार चुकानी पड़ी। दरअसल, एक फोन कॉल ने सिद्दार्थ से बात करते हुए इसके अकाउंट से यह रकम उड़ा डाली। मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: देर रात छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, मचा हंगामा

जोमैटो का कैश वापस करने के नाम पर किसी ने सिद्धार्थ बंसल के 91 हजार 196 रुपये निकाल लिए। इस दौरान कुल 7 ट्रांजेक्शन हुए। जब तक फोन पर आए मैसेज को वह देख पाता, बहुत देर हो चुकी थी। सिद्दार्थ के पिता सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं और मां निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं।