बलिया के युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बलिया के युवक की सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गोली लगने की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2024, 2:16 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के एक युवक (Youth) की बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur ) के रामपुरहरि थानांतर्गत हजरतपुर गांव में रविवार की शाम गोली (Shot) लगने से मौत (Dead) हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस (Police) को घटनास्थल पर मृतक की बाइक व एक कट्टा बरामद हुआ।

युवक के सीने में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची रामपुरहरि थाना (Rampurhari Police Station) की पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मृतक युवक 

 

एक पैर से दिव्यांग था मृतक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक युवक की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा गांव (Dayachhapra village of Bairiya police station area) निवासी दिलीप कुमार यादव (Dilip Kumar Yadav) उर्फ डोका (25) पुत्र शेखर यादव जनपद बलिया (Ballia) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डोका एक पैर से दिव्यांग था। वह अपने गांव में पंचायत सदस्य भी था। 

मुंबई रहता है पूरा परिवार
जानकारी के अनुसार यूपी बलिया के दयाछपरा गांव निवासी मृतक दिलीप कुमार यादव अपने माता-पिता समेत मुम्बई के ठाणे में रहता था। वहीं पर वह  काम करता था। करीब एक सप्ताह पूर्व वह किसी काम से गांव आया था। रविवार की सुबह युवक अपने घर से बलिया के लिए निकला और न जाने कैसे मजफ्फरपुर (बिहार) पहुंच गया। यह एक रहस्य बन गया है।

युवक की हत्या की खबर सुनकर परिजनों में मातम छाया है।  वह हैरान है कि युवक बिहार कैसे पहुंच गया।