बाराबंकी: जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या

डीएन ब्यूरो

प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पारा गांव में मृतक सूरजलाल यादव अपनी जमीन कर निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी सकटू ने काम रुकवाने के लिये कोर्ट में वाद दायर कर दिया था। जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया था। जिसके बाद सकटू के बेटों ने मृतक सूरजलाल यादव पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित गंभीर रुप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और मामले के निपटारे के लिए पुलिस और गांववालों की मध्यस्थता में एक पंचायत भी बुलाई गई थी, लेकिन लोगों का विवाद खत्म नहीं हुआ। इसी विवाद की वजह से दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में सूरजलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले की जाँच गैंगेस्टर एक्ट के तहत जाएगी।  










संबंधित समाचार