महराजगंज में गुंडागर्दी चरम पर, दरवाजे पर ही हुआ युवक पर जानलेवा हमला

महराजगंज जिले में इन दिनों गुंडा गर्दी चरम पर चल रहा है। मानो जिले में पुलिस का इकबाल खत्म होने की कगार पर है। एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अपने ही घर के दरवाजे पर बैठे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2020, 6:10 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिले में पुलिस से बेखौफ बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक ऐसा मामला देखने को मिला है जहां अपने ही दरवाजे पर बैठे युवक पर कुछ हमलावर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए, अभी भी युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ेंः ठंड के चलते 8वीं तक के सभी स्‍कूल रहेंगे बंद, डीएम उज्ज्वल कुमार ने दिया आदेश 

जनकारी के अनुसार कोतवाली से एक किलोमीटर की दूरी के अंतराल में कस्बा बिस्मिल नगर वार्ड नंबर 22 निवासी साजिदा खातून का लड़का आमिर खान उम्र लगभग 20 वर्ष अपने ही घर के बाहर बैठ कर ठंड में आग सेक रहा था। तभी कुछ लोग हथियार बंद हो कर आये और सर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करके मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive- देखिये महराजगंज ज़िले में कैसे अधिकारी उड़ा रहे हैं मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियाँ

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद उन लोगों ने नामजद तहरीर दिया है। तहरीर देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है और आरोपी फरार है। घायल का इलाज जारी है फिलहाल हालत गंभीर बताई जा रही है।