

यूपी के शाहजहांपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई व भतीजी को गोलकर मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
शाहजहांपुर: जिले में मंगलवार की सुबह छोटे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी भाग गया। वहीं नाराज परिजनों ने निगोही-बीसलपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक निगोही थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में श्रीपाल व उसका छोटा भाई गुड्डू राठौर आस-पास रहते है। दोनों परिवारों में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। दोनों कोल्हू चलाते थे। कोल्हू पर आने वाले ग्राहक को लेकर दोनों पक्ष भिड़ जाते थे। दोनों लोग जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा करते रहते थे। बीते सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये।
मारपीट के बाद जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षें से एक-एक व्यक्ति को थाने में बैठा लिया था। इसके बाद दोबारा मंगलवार की सुबह दोनों भाइयों में झगड़ा होने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि छोटे भाई गुड्डू ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े भाई श्रीपाल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दैरान श्रीपाल की 20 वर्षीय बेटी सरस्वती को भी गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गई।
परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार न करने पर नाराज परिजनों ने सुबह आठ बजे श्रीपाल का शव निगोही-बीसलपुर मार्ग पर रख जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार मीणा ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।