Raebareli: पत्नी को ससुराल लेने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

डीएन संवाददाता

जनपद में पत्नी को विदा कराने ससुराल गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक के शोकाकुल परिजन
मृतक के शोकाकुल परिजन


रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्नी को विदा कराने ससुराल गए युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर में कोई गहरे चोट कर निशान नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना बछरावां क्षेत्र के अंतर्गत बगही गांव मजरे बिशुनपुर का है। मृतक की पहचान मैंकूलाल (45) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार मृ़तक मैंकूलाल अपनी पत्नी रामदुलारी को विदा कराने रविवार को अपने ससुराल मल्हीपुर गांव गया हुआ था। युवक ने जब अपनी पत्नी से घर चलने के लिए कहा तो पत्नी ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवक और उसकी पत्नी से तू-तू मैं-मैं हो गई और वह वहां से चला गया।

सुबह होने पर उसका शव उसी गांव की नर्सरी में पाया गया। युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके पत्नी सहित उसके ससुराल जनों को दी और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Raebareli: रायबरेली में दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, 1 चालक की मौत दूसरा घायल

थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी ने बताया की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शरीर में ज्यादा गंभीर चोटें नहीं है। मामूली चोटें है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।










संबंधित समाचार