Delhi: बीच सड़क पर युवक की गोली मारकर हत्या, क्या खत्म हो गया है पुलिस का खौफ?

दिल्ली के मुंडका इलाके में गोलीबारी से एक शख्स की हत्या हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2024, 8:13 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका (Mundaka) इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास बीती शनिवार की रात को एक शख्स को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर शख्स को गोली मारी है। हमलावरों ने करीब 6 राउंड फायर किये। 

दिल्ली पुलिस ने मृतक की पहचान अमित लाकड़ा के रूप में की है। घटना से थोड़ी ही दूरी पर अमित का घर था। मृतक लूट के मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद था। हाल ही में वो जेल से बाहर आया था। पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या गैंगवार की वजह से हुई या निजी दुश्मनी है। 

दिल्ली पुलिस पर उठ रहे सवाल
दिल्ली में फायरिंग की घटनाओं से कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि दिल्ली (Delhi) में आपराधिक वारदातों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।