Crime in Uttarakhand: हरिद्वार में दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक की मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार में दो गुटों के बीच हुई झड़प में हिंसा की घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2025, 11:06 AM IST
google-preferred

हरिद्वार: जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो गुटों के बीच झड़प हो गई। एकड़ रेलवे स्टेशन पर भीम आर्मी एवं दलित समाज से जुड़े युवाओं ने बहादरपुर जट्ट निवासी युवक जतिन चौधरी पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई।हालत को देखते हुए बहादुरपुर जट्ट गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बहादरपुर गांव निवासी जतिन चौधरी उर्फ खाटू रविवार की देर शाम को एक्कड़ स्टेशन की तरफ आ रहा था। यहां पर घात लगाए बैठे कई गांव के युवकों ने जतिन की कार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गोलीबारी में बहादुरपुर जट्ट ग्राम निवासी राजन की मौत हो गई।

जतिन पर हमला करने वाले बहादुरपुर जट्ट, फेरुपुर, कटारपुर के साथ कई गांव के लोग बताए गए हैं।

पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Published : 
  • 17 March 2025, 11:06 AM IST