फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए कहने पर युवक की बरहमी से पिटाई, जानें पूरा मामला

राजस्थान के जोधपुर में एक व्यक्ति की विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सकारात्मक समीक्षा अपने सोशल मीडिया पर साझा करने व लोगों खासतौर पर महिलाओं से इस फिल्म को देखने की अपील करने पर कथित तौर पर पिटाई की गई है और उसे धमकी दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 May 2023, 5:14 PM IST
google-preferred

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक व्यक्ति की विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सकारात्मक समीक्षा अपने सोशल मीडिया पर साझा करने व लोगों खासतौर पर महिलाओं से इस फिल्म को देखने की अपील करने पर कथित तौर पर पिटाई की गई है और उसे धमकी दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उसने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पीड़ित विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का सदस्य है और उसने मंदिर पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देरावर सिंह ने कहा, ‘‘पीड़ित ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा कि वह शनिवार रात को घर लौट रहा था तभी तीन लोगों ने उसे रोक लिया और व्हाट्सऐप स्टेटस पर फिल्म की प्रशंसा कर उनके समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपियों ने शिकायतकर्ता को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी और उससे मारपीट की।’’

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 8 May 2023, 5:14 PM IST

Advertisement
Advertisement