Crime News: मामूली विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपी ..

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मामूली विवाद के चलते 21 वर्षीय एक युवक की उसके रिश्तेदार ने हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2020, 12:00 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मामूली विवाद के चलते 21 वर्षीय एक युवक की उसके रिश्तेदार ने हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: Crime भूसे के कमरे में मिला बुर्जुग का शव, मची सनसनी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना भिवंडी तालुका के उसरोवली गांव में रविवार रात करीब नौ बजे हुई जब आरोपी किशोर वाघे (26) ने बालु वाघे के सिर पर पत्थर से कथित तौर पर हमला कर दिया। आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। (भाषा)