फतेहपुर: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 November 2024, 2:58 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: (Fatehpur) जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना बक्सपुर गांव के पास की है। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय ट्रैक पर महिला का शव दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया।  

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।

पुलिस ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। पुलिस मृतका के परिजनों का पता लगाने और घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए जुटी हुई है।  

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

Published : 
  • 18 November 2024, 2:58 PM IST

Advertisement
Advertisement