Corona in Delhi: क्या दिल्ली में फिर से लगेगा लॉकडाउन? जानिए क्या बोले उपमुख्यमंत्री

देश की राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस बीच एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या दिल्ली में लॉकडाउन फिर से लगेगा या नहीं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 November 2020, 2:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कोरोना की तीसरी लहर राजधानी दिल्ली में चल पड़ी है। जिसकी वजह से स्थिति काफी चिंताजनक बन गई है। वहीं दूसरी ओर एक सवाल कायम हो और वो है क्या दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगेगा। इस पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दी है।

दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। लॉकडाउन कोरोना से लड़ने का उपाय नहीं है। इससे लड़ने का एकमात्र उपाय मेडिकल मैनेजमेंट है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं दुकानदारों को आश्वस्त करना चाहता हूं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। हम लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं रखते हैं। हम चाहते हैं कि आपकी दुकानें खुली रहें, यदि जरूरत हो, तो कुछ बाजारों को सील किया जा सकता है।

90 फीसदी आईसीयू बेड भरे हुए 
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के देश में कुल सक्रिय मामलों में से 44 प्रतिशत मामले है। दिल्ली में 90 फीसदी आईसीयू बेड भरे हुए हैं। फिलहाल, दिल्ली में 26 हजार कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।