क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम?, BCCI कर सकता है बड़ा उलटफेर

अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 11 July 2024, 12:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हांलाकि इस बात पर सभी की नजरें है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश जाएगी या नहीं। बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारतीय टीम का पड़ोसी देश की यात्रा करने के आसार बहुत कम हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई आईसीसी से मुकाबले को दुबई या श्रीलंका में कराने के लिए कह सकता है। पिछले साल एशिया कप का आयोजन भी हाईब्रिड मॉडल के तहत हुआ था, जिसमें भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए गए थे।  

बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि इस बात की संभावना कम है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय सरकार लेगी। एशिया कप की तरह ही भारत अपने मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) या श्रीलंका में खेल सकता है। 

बता दें कि 1996 के बाद पाकिस्तान पहली बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालांकि उसने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी। बीसीसीआई को अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि करनी है कि वह भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान भेजेगा या नहीं। 

Published : 
  • 11 July 2024, 12:46 PM IST

Advertisement
Advertisement