कौन है ये महिला? आधी रात को बजा रही घरों की डोर की घंटियां, पुलिस इलाके में तैनात..

ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। एक महिला रात को घरों में जाकर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Updated : 25 March 2025, 7:58 PM IST
google-preferred

ग्वालियर :  मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रहस्यमयी महिला अजीबोगरीब तरीके से घरों की घंटियां बजाती नजर आ रही है. इस घटना को देखकर आसपास के इलाके में डर का माहौल है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम की गश्त बढ़ा दी गई है. स

घरों की घंटियां.. 

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्वालियर के राजा की मंडी इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जिसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. वह लोगों के घरों की घंटियां बजाते हुए आगे बढ़ रही है. 

घंटी की आवाज सुनकर
 
जानकारी के मुताबिक बता दें कि लोगों ने बताया कि घंटी की आवाज सुनकर जब घर के अंदर से आवाजें दी गईं तो महिला ने कोई जवाब नहीं दिया। वह चुपचाप घंटी बजाते हुए आगे बढ़ती रही। वहीं पास में खड़े कुत्ते और गायें भी अचानक डर के भागने लगें। वहीं इस पर कुछ लोगों का दावा है कि  जो भी महिला को देखता है वह तबीयत खराब हो जाती है।

Published : 
  • 25 March 2025, 7:58 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.