कौन हैं IFS अधिकारी निहारिका सिंह? जिन पर लखनऊ में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस

लखनऊ में एक डॉक्टर दंपति ने आईएफएस अधिकारी निहारिका सिंह और उनके पति अजीत गुप्ता पर 1.86 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। डॉक्टर दंपति ने गोमतीनगर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2024, 5:53 PM IST
google-preferred

लखनऊ: गोमतीनगर (Gomtinagar) के विशालखंड-2 निवासी डॉक्टर दंपति (Doctor Couple) ने आईएफएस अधिकारी निहारिका सिंह (IFS Niharika Singh) व उनके पति अजीत गुप्ता (Ajit Gupta) पर मुनाफे का लालच देकर 1.86 करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। डॉक्टर दंपति ने गोमतीनगर कोतवाली (Gomti Nagar Police Station) में दो अलग-अलग मुकदमे (Cases) दर्ज कराए हैं। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित डॉ. शैलेश अग्रवाल और उनकी पत्नी मृदुला अग्रवाल का निजी क्लीनिक है। दोनों ने बताया कि उनकी पहचान भारतीय विदेश सेवा में तैनात अधिकारी निहारिका सिंह से वर्ष 2016 से थी। वह अपनी बेटी को दिखाने के लिए उनकी क्लीनिक पर आती थी। 

इस दौरान निहारिका सिंह ने अनी बुलियन ट्रेडर्स और आई विजन इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी के बारे में जानकारी दी। कहा कि इसके सीएमडी उनके पति अजीत गुप्ता हैं। उनकी कंपनी में निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलेगा। 

डॉक्टर दंपति ने बताया कि निहारिका सिंह क्लीनिक पर जब भी आती थी निवेश के लिए जरूर बात करती थीं। उनकी बातों में आकर उन्होंने अनी बुलियन ट्रेडर्स में धीरे-धीरे कर 1.22 करोड़ रुपये का निवेश किया। 

वहीं, उनकी पत्नी डॉ. मृदुला ने 64.63 लाख रुपये का निवेश किया। इसके बाद जानकारी हुई कि अजीत को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निहारिका सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने अजीत के जेल से बाहर आने के बाद ब्याज समेत रुपये वापस कर देने की बात कही।

कौन हैं IFS निहारिका सिंह?

निहारिका सिंह एबीआई के मालिक अजीत कुमार गुप्ता की पत्नी है। 2006 बैच की आईएफएस अधिकारी निहारिका सिंह टोक्यो और पूर्वी एशियाई देशों में दक्षिणी अफ्रीका डिवीजन की डिप्टी चीफ के तौर पर काम कर चुकी हैं। फिलहाल उनकी तैनाती इंडोनिशिया में है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/