

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है। चुनाव को लेकर दिल्ली की जनता ने अपनी राय दी हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए चुनावी माहौल
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। सभी पर्टियों ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर आम जनता ने भी अपनी राय दी है। जानिए क्या चाहती है दिल्ली की जनता।
दिल्ली चुनाव पर जनता की राय
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकि है। इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चुनाव में सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं। लेकिन दिल्ली की जनता ने इस बार अपनी सरकार से कई उम्मीदें लगाई हैं।
नहीं चाहिए मुफ्त की चीजें
एक नागरिक का कहना है कि दिल्ली में पिछले सालों में कई काम हुए हैं। लेकिन शहर में कई काम होने अभी भी बाकी है। उनका कहना है कि मौजूदा सरकारें केवल दिल्ली में कम कराने का दावा करती हैं, हालांकि कोई भी काम सही समय पर नहीं होता हैं। वहीं महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा का भी मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि महिलाओं को पैसे न देकर उनको बेहतर शिक्षा दी जाए, जिससे वे 2100 रुपये से भी अधिक कमा सकती हैं।
मौजूदा सरकार पर भरोसा
वहीं दूसरी जगह एक रिक्शाचालक का कहना है कि मौजूदा सरकार से वे खुश हैं। रिक्शा वाले ने कहा कि हम लोगों के साथ केजरीवाल के अलावा कोई भी खड़ा नहीं होता है। वे हम गरीबों को रिक्शा देकर रोजगार में मदद कर रहे हैं। वहीं विपक्ष पार्टी ने केजरीवाल के हाथ बांध दिए हैं।
चांदनी चौक की इन गलियों में लोग अपनी-अपनी मांगों को लेकर आगे आए और चुनाव से कई उम्मीदें लगाई हुई हैं। अब देखना यह होगा कि दिल्ली की जनता क्या इस बार भी आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाएगी या कोई दूसरी पार्टी पर अपना भरोसा जताएगी।