Delhi Weekend Curfew: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शादी अटेंड करने समेत जरूरी कामों के लिए कहां मिलेगा ई-पास? पढ़िए ये जरूरी खबर

डीएन ब्यूरो

कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब दिल्ली सहित कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं शादी में शामिल होने सहित आपको जरूरी कामों के लिए ई-पास की जरूरत पड़ेगी है। अगर आप भी जानना चाहते हैं ई-पास से जुड़ी जानकारी तो पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर राज्यों में सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली सहित कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान वीकेंड में शादी में जानें वालों के लिए ई-पास जरूरी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना के तांडव का कहर, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली और महाराष्ट्र के हाल खस्ता 

अगर आपकी या आपके किसी करीबी की शादी वीकेंड कर्फ्यू पर होने वाली है तो जान लें ई-पास से जुड़ी सारी जानकारी। शादी में क्लोज स्पेस इवेंट में शामिल होने के लिए 100 लोगों की लिमिट है। जबकि ओपन स्पेस इवेंट में 200 लोग तक शामिल हो सकते हैं। शादी के लिए वर-वधु और क्लोज फैमली मेंबर्स को इस नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए उन्हें ई-पास की जरूरत पड़ेगी।

ई-पास डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किया जाएगा। ये पास आपको ऑनलाइन भी सकता है। इसके लिए आपको epass.jantasamvad.org या delhi.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आपको Click Here to Apply for ePass for Night Curfew from 10:00 PM to 05:00 AM ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां जाकर पहले आपको सारी जानकारी यहां पर देनी पड़ेगी। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस टाइमिंग में छूट, पढ़िये नये नियम

बता दें की कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा रहेगा। जिस दौरान केवल जरूरी और कुछ चीजों पर ही छूट दी गई है। अगर किसी की शादी इस वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पड़ती है तो उन्हें ई-पास लेना होगा।










संबंधित समाचार