Corona Update: कोरोना का कहर, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली और महाराष्ट्र के हाल खस्ता
देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन नए मामले और मौतों की बढ़ती संख्या चिंताजनक होती जा रही है। जानें कोरोना से जुड़े ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना महामारी ने अब एक और रिकार्ड बनाया है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है। इस समय दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: वीकेंड लॉकडाउन पर लोकल ट्रेन से लेकर सड़कों पर दिखा असर, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 16,699 नए मामले आए और संक्रमण के कारण 112 मौतें हुईं। राजधानी में एक दिन पहले संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। पिछले कुछ दिनों से मामले काफी बढ़ रहे हैं। शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,652 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज रात से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू होने वाला है।
यह भी पढ़ें |
India Corona Cases Update: खतरनाक हुई कोरोना की लहर, पिछले 24 घंटे के आंकड़ें दिल दहलाने वाले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में काफी तेजी से नए मामले बढ़े हैं। कुल नए मामलों में 80.76 फीसद मामले इन्हीं राज्यों के हैं। इस बीच बीते कई दिनों से कोरोना का गढ़ बन चुके महाराष्ट्र में गुरूवार को 60 हजार से भी अधिक मामले दर्ज किए गए।