कोरोना के बढ़ते संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस टाइमिंग में छूट, पढ़िये नये नियम

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस टाइमिंग में छूट प्रदान की गई है। सभी कर्मचारियों के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 April 2021, 10:47 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कोरोना के आए दिन नए मामलों के बीच सरकारी कर्मचारियों को टाइमिंग को लेकर छूट दी गई है। इसे देखते हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए मेमोरेंडम जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना के तांडव का कहर, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली और महाराष्ट्र के हाल खस्ता 

जारी हुआ मेमोरेंडम

भारत सरकार द्वारा सरकारी कार्यालय में जारी किए ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक, कोरोना काल में ऑफिस में काम करने और स्टाफ की अटेंडेंस के संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं। दो पन्नों के इस मेमोरेंडम में कई बातों पर ध्यान दिया गया ताकि संक्रमण से बचा जा सके। इन मेमोरेंडम में ऑफिस के कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी लेवल के सभी अधिकारियों को वर्किंग दिनों में दिल्ली के कृषि भवन से ऑफिस अटेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि अंडर सेक्रेटरी और सेक्शन ऑफिसर के 50 फीसद रोटनेशल के तहत ऑफिस अटेंड करेंगे। साथ ही कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की भी छूट दी गई है। 

मेमोरेंडम

बता दें की भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743  है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है।

Published : 
  • 16 April 2021, 10:47 AM IST

Related News

No related posts found.