कोरोना के बढ़ते संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस टाइमिंग में छूट, पढ़िये नये नियम
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस टाइमिंग में छूट प्रदान की गई है। सभी कर्मचारियों के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना के आए दिन नए मामलों के बीच सरकारी कर्मचारियों को टाइमिंग को लेकर छूट दी गई है। इसे देखते हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए मेमोरेंडम जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Corona Vaccination in India: 1 मई से 18+ के लिए वैक्सीनेशन को लेकर अधर में लोग, कई राज्यों ने खड़े किए हाथ, बताई ये वजह
भारत सरकार द्वारा सरकारी कार्यालय में जारी किए ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक, कोरोना काल में ऑफिस में काम करने और स्टाफ की अटेंडेंस के संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं। दो पन्नों के इस मेमोरेंडम में कई बातों पर ध्यान दिया गया ताकि संक्रमण से बचा जा सके। इन मेमोरेंडम में ऑफिस के कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी लेवल के सभी अधिकारियों को वर्किंग दिनों में दिल्ली के कृषि भवन से ऑफिस अटेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि अंडर सेक्रेटरी और सेक्शन ऑफिसर के 50 फीसद रोटनेशल के तहत ऑफिस अटेंड करेंगे। साथ ही कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की भी छूट दी गई है।
बता दें की भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है।