Fatehpur: पत्नी के बात नहीं करने पर पति ने उठाया खौफनाक कदम, फंदे से लटक कर दी जान

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दंपति के बीच हुए विवाद के बाद नाराज पत्नी के बात न करने से आहत पति ने फंदा लगाकर जान दे दिया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2024, 6:15 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दंपति के बीच हुए विवाद के बाद नाराज पत्नी के बात न करने से आहत पति ने फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

शराब के नशे में हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव निवासी गोवर्धन रैदास का 30 वर्षीय बेटा इंदल रैदास मजदूरी करता था। इंदल शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात युवक शराब पीकर नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी ललिता देवी से विवाद करने लगा। इस बीच पति-पत्नी के बीच हाथापाई भी हुई। इसके बाद परिजन सो गए। सुबह पत्नी इंदल से बगैर बताए खेतों में काम करने के लिए चली गई। पति घर में अकेला था। बताया जा रहा है कि महिला के बात न करने से आहत पति ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

घर वापस लौटकर हुई घटना की जानकारी

दोपहर को खेतों से काम करने के बाद जब ललिता घर लौटी, तो पति को फांसी के फंदे पर लटका देख चीख निकल पड़ी। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना इंचार्ज विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com