

WhatsApp आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बन चुका है। लेकिन अब ये भी प्लेटफार्म सुरक्षित नहीं है क्योंकि अब इस प्लेटफार्म पर भी साइबर अपराधियों की नज़र पड़ चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: व्हाट्सऐप हर किसी के फोन में मौजूद है। यहां से लोग मैसेज, वीडियो, फोटो शेयर करने के साथ-साथ अपने कई जरूरी काम को भी करते हैं लेकिन अब यह प्लेटफार्म पर भी साइबर अपराधियों की नज़र पड़ चुकी है। ऐसे में आपकी एक छोटी से गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है। इस स्कैम को “गुमशुदा स्कैम” का नाम दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस स्कैम का तरीका बेहद साधारण लेकिन बेहद खतरनाक है। इस स्कैम में यूज़र्स को एक गुमशुदा व्यक्ति की तस्वीर भेजी जाती है जो कि असल में एक खतरनाक जाल होता है। जैसे ही यूज़र उस तस्वीर पर क्लिक करता है वैसे ही फोन में एक खुफिया ऐप इंस्टॉल हो जाता है और हैकर्स तक आपके फोन की सारी जानकारी पहुंच जाती है और आपके बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा लेते हैं। मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से ऐसे केस रिपोर्ट हुए हैं जहां केवल एक फोटो पर क्लिक करने के बाद लोगों के खाते से लाखों रुपये गायब हो गए।
रखें इन बातों का ध्यान