WhatsApp पर न करें ये गलती, मंथली रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कई अकाउंट्स बैन

WhatsApp ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। WhatsApp ने लाखों अकाउंट्स को बैन कर दिया है। जानिए क्या है अकाउंट्स को बैन करने की वजह। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 23 March 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपनी हालिया मंथली रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि जनवरी 2025 में उसने कुल 99.67 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया है।

यह कार्रवाई खासतौर पर बढ़ते हुए स्पैम, स्कैम और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए की गई है। मेटा के स्वामित्व वाली WhatsApp ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई यूजर उसके नियमों का उल्लंघन करता है, तो भविष्य में भी ऐसे अकाउंट्स पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें ब्लॉक किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, भारत में WhatsApp को IT एक्ट के तहत हर महीने अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है। इस रिपोर्ट में कंपनी उन कदमों का विवरण देती है, जो उसने अपने यूजर्स को सुरक्षित अनुभव प्रदान करने के लिए उठाए हैं। कंपनी ने बताया कि 1 जनवरी से लेकर 30 जनवरी 2025 तक कुल 99.67 लाख अकाउंट्स को बैन किया गया, जिनमें से 13.27 लाख अकाउंट्स ऐसे थे जिन्हें किसी शिकायत से पहले ही स्वचालित रूप से ब्लॉक कर दिया गया था।

इसके अलावा कंपनी को जनवरी महीने में कुल 9,474 यूजर शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 239 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कंपनी ने संबंधित अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया और अन्य सुरक्षा उपाय भी अपनाए। WhatsApp ने अपनी सुरक्षा प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी, जिसके तहत वह संदिग्ध अकाउंट्स को पहचान कर तुरंत बैन कर सकता है।

WhatsApp के बैन करने का तरीका

साइन-अप के दौरान स्कैनिंग: जब भी कोई नया अकाउंट बनाया जाता है, WhatsApp का सिस्टम उस अकाउंट की गतिविधियों को स्कैन करता है। अगर किसी अकाउंट में संदिग्ध गतिविधियां पाई जाती हैं, तो उसे तुरंत बैन कर दिया जाता है।

स्पैम और बल्क मैसेज डिटेक्शन: अगर कोई अकाउंट बार-बार स्पैम या बल्क मैसेज भेजता है, तो WhatsApp का सिस्टम उसे स्वचालित रूप से ब्लॉक कर देता है।

यूजर फीडबैक पर कार्रवाई: यदि किसी यूजर द्वारा किसी अकाउंट की शिकायत की जाती है, तो WhatsApp टीम उसकी जांच करती है और फिर उस अकाउंट के खिलाफ उचित कार्रवाई करती है, जिसमें अकाउंट को ब्लॉक करना भी शामिल है।

WhatsApp पॉलिसी का उल्लंघन करने पर अकाउंट बैन

WhatsApp ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई यूजर उसकी पॉलिसी का उल्लंघन करता है, तो उसका अकाउंट बिना किसी चेतावनी के ब्लॉक किया जा सकता है। इसके तहत बल्क मैसेज भेजना, स्पैम फैलाना, फेक न्यूज या अफवाहें फैलाना और स्कैम जैसी गतिविधियों में शामिल होना शामिल है। अगर कोई यूजर इन गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो WhatsApp बिना किसी पूर्व सूचना के उस अकाउंट को बैन कर सकता है।

Published : 
  • 23 March 2025, 7:25 PM IST