Whatsapp के इस नये फीचर के जरिये चैट विंडोज में लगा सकते अलग-अलग वॉलपेपर
दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म WhatsApp में नया फीचर आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है नया फीचर।
नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म WhatsApp में नया फीचर आया है। इंस्टैंट मैसेजिंग Whatsapp को मिले नये अपडेट में अब वॉलपेपर, स्टीकर सर्च और एनीमेटेट स्टीकर पैंक जैसे खास फीचर्स को ऐड किया गया है।
यह भी पढ़ें |
फेक न्यूज़ पर ब्रेक की कवायद, WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा तय
नये फीचर की बात करे तो इसमें कस्टमर को नए वॉलपेपर्स के साथ ही अलग अलग चैट्स के लिए कस्टम वॉलपेपर लगाने का भी ऑप्शन भी दिया गया है। इस वॉलपेपर का प्रयोग यूजर्स अपनी पसंद व सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
पति ने WhatsApp पर किया मैसेज, और उसकी जिंदगी हो गई तबाह
बता दें कि यह अपडेट एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए किया गया है। नए ऑप्शन में यूजर्स हर चैट के लिए अलग वॉलपेपर के अलावा डार्क मोड में अलग वॉलपेपर लगा सकते हैं।