New Parliament Building: कैसा होगा नया संसद भवन, देखें तस्वीरों में

डीएन ब्यूरो

करीब 100 साल बाद संसद भवन नए सिरे से बनने जा रहा है। तस्वीरों में देखें कैसा होगा नया संसद भवन...

संसद भवन

करीब 100 साल बाद संसद भवन नए सिरे से बनने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 865 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

बदला जाएगा संसद भवन का डिजाइन

गुजरात हाईकोर्ट, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी जोधपुर जैसी बिल्डिंग्स को डिजाइन कर चुके बिमल पटेल ने इस प्रोजेक्ट का डिजाइन तैयार किया है।

करोड़ो की लागत

इस प्रोजेक्ट पर 865 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

प्रोजेक्ट का नया नाम

इसे ‘सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट' नाम दिया गया है।

बढ़ेंगी सीटें

नई लोकसभा में 888 सीटें होंगी और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने के इंतजाम होंगे।

बिमल पटेल

आर्किटेक्चरिंग की दुनिया में बिमल पटेल चर्चित नाम हैं।

तोड़े जाएंगे पुरानी बिल्डिंग के कुछ हिस्से

पुरानी बिल्डिंग के कुछ हिस्सों को तोड़कर वहां सेक्रेटिएट बिल्डिंग बनाई जाएगी।








संबंधित समाचार