

संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई जब एक युवक परिसर की दीवार फांदकर भीतर घुस आया। घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत पकड़ लिया। संसद का मानसून सत्र गुरुवार को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था।
संसद भवन में फिर सेंध
New Delhi: दिल्ली के संसद भवन परिसर में आज सुबह लगभग 6:30 बजे एक अवांछित व्यक्ति के प्रवेश से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, युवक ने किसी तरह से संसद भवन की सुरक्षा दीवार फांद ली और परिसर में प्रवेश कर गया। इससे पहले कि वह आगे बढ़ पाता, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने तुरंत उसे काबू में कर लिया। युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Parliament Security: संसद की सुरक्षा में चूक, दीवार फांदकर परिसर में घुसा अज्ञात शख्स, गिरफ्तार#Parliamentsecurity #parliament #delhipolice pic.twitter.com/273nGirnA1
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 22, 2025
संसद सत्र स्थगित, फिर भी मौजूद थी सुरक्षा व्यवस्था
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र गुरुवार को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था। बावजूद इसके, संसद भवन की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखी गई थी। सुरक्षाकर्मी रोज़ की तरह ड्यूटी पर मुस्तैद थे। अगर यह घटना सत्र के दौरान हुई होती तो इसका असर और गंभीर हो सकता था। घटना ने फिर एक बार यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त और अभेद्य है?
पहले भी हो चुके हैं ऐसे कई मामले
यह पहली बार नहीं है जब संसद परिसर की सुरक्षा में सेंध लगी हो। पिछले कुछ वर्षों में कई बार संदिग्ध लोगों के प्रवेश या प्रदर्शनकारी गतिविधियों के कारण सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहना पड़ा है।
• 13 दिसंबर 2023 को संसद के अंदर एक बड़ी सुरक्षा चूक तब सामने आई थी, जब दो व्यक्ति प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और स्मोक बम जैसी चीजें फेंकी थीं।
• पिछले वर्षों में कई बार प्रदर्शनकारी या मानसिक रूप से असंतुलित लोग गेट तक पहुंचने या अंदर घुसने की कोशिश कर चुके हैं।
इन घटनाओं के बाद सुरक्षा को सख्त करने की बात कही जाती है, लेकिन हालिया घटना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
जांच में जुटी एजेंसियां
घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस और संसद सुरक्षा बल (PSF) ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसकी पहचान मकसद और मानसिक स्थिति की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उसका संसद में प्रवेश करने का उद्देश्य क्या था। क्या वह सिर्फ ध्यान आकर्षित करना चाहता था, मानसिक रूप से अस्थिर था या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश थी।
• युवक के पास कोई हथियार या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।
• वह सामान्य कपड़ों में था और कोई पहचान पत्र साथ नहीं रखे था।
• कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
संसद भारत का सबसे उच्च सुरक्षा क्षेत्र है, जहां मल्टी-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, बायोमेट्रिक पहचान, और पारंपरिक सुरक्षा गार्ड्स मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद किसी व्यक्ति का दीवार फांदकर अंदर घुस आना न केवल सुरक्षा में चूक है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक संकेत भी देता है।