West Bengal Election Update: जानें 3 बजे तक बंगाल में हुए कितनी फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल के 30 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। जानिए 3 बजे तक कितने फीसदी मतदान हुए हैं डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 March 2021, 10:26 AM IST
google-preferred

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है। बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बंगाल में 3 बजे तक 70.17 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

यह भी पढ़ें: बंगाल में मतदान के बीच बड़ी खबर, पश्चिमी मिदनापुर में बीजेपी कार्यकर्ता मिला शव 

पश्चिम बंगाल में जारी मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता का शव मिला है। बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में हुई है। वह केशियारी के बेगमपुर इलाके का निवासी बताया जाता है।

मतदान को लेकर के लोगों में भारी उत्साह देखा गया है और सुबह से लोग मतदान केन्द्रों पर आने लगे हैं। कोरोना को देखते हुए इस बार बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिसके कारण बहुत कम स्थानों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें देखने को मिलेंगी।