

पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने एक वकतव्य भी दिया। जानिये क्या बोली ममता बनर्जी
नई दिल्ली: तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के बाद पहली बार पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार शाम को पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ और आनंद शर्मा से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने बंगाल चुनाव में उनके चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की। बताया जाता है कि वह बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा की पीएम से उनकी यह एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने बंगाल को वैक्सीन मिले, इसके लिए भी प्रधानमंत्री से बात की। ममता ने कहा कि हमारे राज्य को आबादी के हिसाब से दूसरे राज्यों से बहुत कम वैक्सीन मिली है। इसलिये उन्होंने पीएम से बंगाल के लिये अधिकतम कोरोना वैक्सीन की मांग की।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि- मैं चाहती हूं कि पेगासस पर प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएं। सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच होनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी बुधवार को दस जनपथ में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाका करेंगी। इसके अलावा वह अभिषेक मनु सिंघवी सहित विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं से उनके मिलने का कार्यक्रम है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने की भी उनकी योजना है।
ममता बनर्जी ने मंगलवार को कांग्रेस के नेता कमलनाथ से मुलाकात करने साउथ एवेन्यू स्थित उनके आवास पर पहुंचीं। हालांकि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच क्या बातें हुईं, अभी इसकी जानकारी नहीं है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं से ममता की ये मुलाकातें बेहद अहम मानी जा रही है। चर्चा है कि ममता बनर्जी इन मुलाकातों के जरिये भाजपा के धुर विरोधी दलों और नेताओं को एकजुट करने का भी प्रयास करेंगी।