

बिहार में इन दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए मौसम का अपडेप
पटना: बिहार में इन दिनों मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को डेहरी प्रदेश में 6.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, वहीं पटना का तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को जिम्मेदार बताया गया है, जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है।
1 फरवरी से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने 1 फरवरी से कोहरे और ठंड के असर को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों जैसे सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में घने कोहरे का खतरा है, जबकि पटना और आसपास के क्षेत्रों में हल्के कोहरे के साथ मौसम सामान्य रहने की संभावना है। इस दौरान दिन में धूप निकलने से राहत मिल सकती है।
सर्द हवा से गिरेगा तापमान
इसके साथ ही प्रदेश में हवा का प्रभाव भी बना हुआ है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ रहा है। इस सर्द हवा के कारण रात का तापमान कम रहने की संभावना है। गुरुवार को 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि खगड़िया में 27.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने लोगों से यलो अलर्ट के दौरान सतर्क रहने की अपील की है, खासकर घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।