Weather Update Today: यूपी-बिहार सहित देश के इन राज्यों में अलगे 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जाने मौसम का हाल

मौसम विभाग ने बताया कि 27 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, गरज की भी आशंका है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2022, 3:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  इन दिनों देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक रोजना तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उन राज्यों के बारे में जानकारी दी है, आपको बता दें आज से लेकर 30 जुलाई तक तेज बारिश होगी। इसमें यूपी से लेकर बिहार तक ये दौर चालू रहेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहने की संभावना है जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार से बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में शहर में मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार, मॉनसून ट्रफ के उत्तर की ओर धीरे-धीरे शिफ्ट होने की संभावना है, जिससे बुधवार से उत्तर भारत में बारिश की गतिविधि में वृद्धि होगी। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने जुलाई में अब तक सामान्य 183.3 मिमी के मुकाबले 232.8 मिमी बारिश दर्ज की है।

1 जून से मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से सामान्य 257.4 मिमी के मुकाबले 257.3 मिमी वर्षा हुई है। वेधशाला ने बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम ब्यूरो ने कहा कि अगले छह दिनों तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।

Published :