Weather Update: दिल्ली-उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार, जानिए देश के अन्य राज्यों के मौसम का अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
दिल्ली-उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार


नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में आज हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रविवार को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए नजर आ सकते हैं। साथ ही तेज हवा चल सकती है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी से पंजाब तक बारिश की संभावना

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे जबकि मंगलवार को आकाश साफ हो जाएगा। 

यूपी में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। आगे आने वाले दिन में प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश के तो आसार नहीं है पर कुछ जगहों पर तेज हवा चलने की संभावना है। कड़ाके की गर्मी से हाालंकि लोगों तो राहत भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। राजधानी लखनऊ की बात करें यहां पर न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा और अगले 48 घंटे में गर्मी में भी कमी आएगी। न्यूनतम पारा भी कम होगा। 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर भी कम होगा, इसके अलावा पछुआ हवाएं चलेंगी।

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबार देखने को मिली, साथ ही बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है और बर्फबारी की भी संभावना है। इसके बाद पांच अप्रैल तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के मौसम पर नजर डालें तो यहां अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ-साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5 से 6 अप्रैल के बीच राजस्थान के कुछ भागों में सक्रिय हो सकता है। अगले पांच दिन प्रदेश में लू चलने की संभावना नहीं है। सूबे का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है।










संबंधित समाचार