Weather Update: यूपी समेत उत्तर भारत में बारिश बारिश के आसार, जानिए देश के मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और मूसलाधार बरसात हो रही है जो अगले तीन दिन तक होने की संभावना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


दिल्ली: खिली धूप के कारण राजधानी तथा आसपास के मौसम में थोड़ा गरमाहट आयी है जिससे अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश के आसार बताए हैं जिससे अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में भी सोमवार से आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज शाम या रात बूंदाबांदी के आसार, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 19 और 20 फरवरी को पंजाब के कुछ स्थानों और हरियाणा के कई स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश होनी की संभावना है।

कुछ-कुछ क्षेत्रों में आंधी चल सकती है और बिजली भी गिर सकती है। वहीं, कुछ इलाकों में 45-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। इन दोनों ही राज्यों के साथ ही चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है। आईएमडी ने सोमवार के लिए ऑरेंज और मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज 

22 फरवरी तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर व्यापक रूप से असर देखा जाएगा। यहां हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। 










संबंधित समाचार