Weather Update: मौसम ने अचानक बदला मिजाज, इन राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट का जारी

उत्तर भारत का मौसम लगातार बदल रहा है। आसमान में बादलों के पहरे के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 May 2021, 1:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। कहीं बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है तो, कहीं आसमान में बादलों के पहरे के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश और तेज आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंबाबांदी हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में 12, 13 और 14 मई को गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। 
 

मौसम विभाग ने 12 और 13 मई को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 12 को चार पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है। 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है। प्रदेश में सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से बचें।

Published : 
  • 10 May 2021, 1:05 PM IST

Advertisement
Advertisement