Weather Update: मौसम ने अचानक बदला मिजाज, इन राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट का जारी
उत्तर भारत का मौसम लगातार बदल रहा है। आसमान में बादलों के पहरे के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। कहीं बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है तो, कहीं आसमान में बादलों के पहरे के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश और तेज आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंबाबांदी हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में 12, 13 और 14 मई को गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: हल्की बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहाना, जानिए यूपी, बिहार में मौसम का हाल
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 10, 2021
मौसम विभाग ने 12 और 13 मई को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 12 को चार पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला मिजाज, जानिए मौसम का ताजा हाल
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है। प्रदेश में सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से बचें।