Weather News : मुंबई-गुजरात में धूल भरी आंधी और बारिश जानिए पूरा अपडेट

मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 May 2024, 6:09 PM IST
google-preferred

मुंबई : मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई।  मुंबई में दिन के समय अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ तापमान नीचे गिर गया। मौसम विभाग की तरफ से मुंबई में आज आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई के पश्चिमी उपनगरों बोरीवली, कांदिवली, मलाड और गोरेगांव क्षेत्र में भी भारी बारिश की सूचना मिली है। इसके अलावा नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में भी बिजली कटौती की शिकायत भी दर्ज की गई है। 

गुजरात में मौसम ने अचानक से करवट बदली और राज्य के 6 जिलों में बेमौसम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की मानें तो 13 से 16 मई तक गुजरात के कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश का दौर जारी रहेगा। 

Published : 
  • 13 May 2024, 6:09 PM IST

Advertisement
Advertisement